यमुनानगर

गुरु नानक खालसा कॉलेज के एनसीसी केडेटों ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धा सुमन अर्पित किए

सच की ध्वनि(ब्यूरो)यमुनानगर, 23 मार्च(   )गुरु नानक खालसा कॉलेज के एनसीसी केडेटों ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। केडेटों ने अपने आस-पास के लोगों को शहीदों की कुर्बानी के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर कॉलेज के शहीद हुए निशांत शर्मा को भी श्रद्धांजलि दी गई जो इस वर्ष जम्मू में अखनूर में जनवरी में शहीद हुए थे। केडेटों को डॉ मेजर हरिंदर सिंह कंग और डॉ रमणीक ने शहीद भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु की जीवनी और देशभक्ति के बारे में जानकारी दी।
प्रबंध समिति के सरदार भूपिंदर सिंह जौहर और प्रधान सरदार रणदीप सिंह जौहर ने आशा व्यक्त की कि युवा पीढ़ी इन शहीदों के दिखाए हुए मार्ग पर चल कर देश निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इस कर्यक्रम का आयोजन कमान अधिकारी कर्नल अजयपाल कौशिश और प्रशानिक अधिकारी कर्नल एपीएस संधू के मार्ग दर्शन में किया गया जिस में एसएम जाकिर हुसैन ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Twitter