यमुनानगर

व्यापारियों को प्रताड़ित ना किया जाये, व्यापारियों को परेशान किया तो वे आन्दोलन की राह पकडे़ंगेंः मित्तल

यमुनानगर, 23 अगस्त (सच की ध्वनि)- रादौर रोड पर स्थित श्री गोपाल मंदिर में व्यापारियों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता शहरी अध्यक्ष ओम प्रकाश तलुजा ने की। इस अवसर पर व्यापारियों ने लाॅकडाउन के अचानक लागू होने पर अपना रोष व्यक्त किया। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित समाजसेवी व उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के अध्यक्ष महेंद्र मित्तल ने कहा कि सरकार सहयोग नहीं कर रही। जो भी नियमावली सरकार जारी करती है व्यापारी उसका अनुपालन करते हैं। मौके पर सभी व्यापारियों ने भगवान हनुमान जी की चालीसा का पाठ कर सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। महेंद्र मित्तल ने कहा कि सरकार अपनी मनमर्जी से रोज नए कानून बनाकर व्यापारियों को प्रताड़ित कर रही है। व्यापारियों की दुकान सील ना की जाये। उन्होंने कहा कि सरकार को व्यापारी वर्ग पूरा सहयोग कर रहा है। व्यापारियों को प्रताड़ित ना किया जाए। जो भी नियम कानून बनाए उसमें पहले व्यापारियों के साथ विचार-विमर्श कर निर्णय लिए जाए। व्यापारी भारी दुर्दशा से गुजर रहे हैं। आज व्यापारी कर्ज में दब गया है। किराएदार दुकानदारों को किराया देना मुश्किल हो गया है। बैंक का ब्याज नहीं दे पा रहे हैं। नौकरों की तनखा देना कठिन हो गया है। अगर सरकार इस तरह से तानाशाही नीति अपनाती रही तो स्थानीय व्यापारी कोरोना से नहीं तो सरकार की नीतियों से ही समाप्त हो जाएगा। बेरोजगारी बढ़ जायेगी। उन्होंने कहा कि हमेशा से व्यापारी वर्ग सरकार का एक सहयोगी रहा है, लेकिन सरकार व्यापारियों को उपेक्षित कर उजाड़ने में लगी है। उन्होंने कहा कि जितना कम समय दुकान खुलेगी बाजार में उतना अधिक भीड़ भाड़ होगी। सरकार प्रतिदिन व्यापार करने की अनुमति दंे। कोरोना बीमारी को रोकने में सरकार अपने साथ व्यापारियों के सहयोग ले। इस मौके पर संजय मित्तल, राजेंद्र बजाज, ताराचंद सैनी, अशीष मित्तल, संजीव गुप्ता, सुनील शर्मा, प्रेमी लाडी, अमित गुप्ता, राजीव गुलाटी, शिव गोयल, रक्षा मित्तल, अरूणा कौशिक, सुमन वाल्मीकि, विरेंद्र गुप्ता, सुभाष गुप्ता, अभीराज राणा, संदीप गांधी, संदीप बंसल, योगेश राजपूत, विजय अग्रवाल, लक्खा आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

Twitter
23:40