यमुनानगर

 मोबाइल पर अकाउंट की जानकारी हासिल कर खाते से निकलवाए 94 हजार रुपये

-आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज
यमुनानगर, 26 अगस्त (सच की ध्वनि)- गांव मेहरमाजरा निवासी विजय कुमार से फोन पर उसके अकाउंट की जानकारी हासिल कर एक युवक ने उसके खाते से 94 हजार रुपये निकलवा लिए। पुलिस ने पीडित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित युवक के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार मेहर माजरा निवासी विजय कुमार ने बताया कि उसके मोबाइल पर कंपनी के कस्टमर केयर से राहुल नाम के युवक का फोन आया। आरोपित ने उसे बातों में उलझा कर उसके अकाउंट संबंधी जानकारी हासिल कर ली। जिसके बाद उसके अकाउंट से आरोपित युवक ने 94 हजार रुपये निकाल लिए। जब उसने मोबाइल पर मैसज देखा तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। जब उसने दोबारा आरोपित को फोन लगाया तो वह बंद मिला। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपित युवक राहुल के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाइ शुरू कर दी।

Twitter
14:14