एडीसी ने परिवार पहचान पत्र बनाए जाने को लेकर अधिकारियों की मीटिंग ली
यमुनानगर, 28 अगस्त (सच की ध्वनि)- अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर ने अपने कार्यालय में जिले के सभी परिवारों के पहचान पत्र बनवाने के लिये जिले के अधिकरियों की मीटिंग ली। अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर ने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनवाने का कार्य 3 से 5 सितम्बर 2020 तक किया जायेगा। इस कार्य को करने के जिलें मंे 650 जगह कैम्प लगाये जायंेगें। परिवार पहवान पत्र बनाने के काम को सूचारू रूप से सम्पन्न करने के लिये बीडीपीओ व जिला शिक्षा अधिकारी को अवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र मे परिवार पहचान पत्र बनवाने का कार्य सुनिश्चित करंे और वहां जँाच ले कि अपरेटरों के पास लैपटोप, कम्पयूटर, प्रिंटर तथा इनटरनैट होना चाहिए। परिवार पहचान पत्र बनवाने का कार्य 3 से 5 सितम्बर 2020 तक किया जाना है। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त से 2 सितम्बर 2020 तक जिले के सभी सरकारी स्कूलांे में अभिवाकों को बुला कर उनका परिवार पहचान पत्र का डाटा फिड करने के लिये जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि उपमण्डल अधिकारी बिलासपुर, जगाधरी एंव रादौर को अपनी-अपनी सब डिविजन का कन्र्टोलिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है जो की अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली सब डिविजन के सभी कार्या को अपने देख रेख में करवाएंगें। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनवाने हेतु सभी नागरिकों को अपने परिवार के सभी सदस्यों का अधार कार्ड तथा परिवार के मुखिया के बैंक खाते का विवरण लेकर कैम्प के लिये निर्धारित की गई जगह पर आना होगा। इसके अतिरिक्त परिवार के मुखिया का मोबाईल न0 भी दिया जाना अनिवार्य है। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि विश्व व्यापी महामारी कोविड-19 से बचाव के लिये सरकार के द्वारा जो आदेश जारी किये है उनकी पालना करें। इस अवसर पर रादौर के एसडीएम सुशील कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी नमीता कौशिक, बीडीपीओ दिनेश शर्मा, आरडी साहनी, योगेश कुमार, जिला योजना अधिकारी सचिन पुरूथी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।