शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन लगातार 79वें दिन भी रहा जारी
यमुनानगर, 1 सितम्बर(सच की ध्वनि)- हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर जिला यमुनानगर के अध्यापकों द्वारा अपना क्रमिक अनशन एवं विरोध लगातार 79वें दिन भी जारी रखा गया। आज के अनशन की शुरुआत संयोजक सयुंक्त शिक्षक संघर्ष समिति रामस्वरूप शर्मा द्वारा चार अध्यापकों रमेश शर्मा, राजीव कुमार, रमेश कुमार व हरप्रीत सिंह को माला पहनाकर बिठते हुए की गई। इस अवसर पर राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि सरकार की इन अध्यापकों के प्रति निर्दयता के लिए जनता में रोष है। सरकार को इस निर्दयता का खामियाजा जरूर भुगतना पड़ेगा। सरकार को निदर्यता छोड़कर इन अध्यापकों के प्रति मानवतावादी रुख अपनाते हुए इनकी सेवाएँ पुनः बहाल करनी चाहिए ।इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक संघ जिला प्रधान कृष्ण लाल, आशा वर्कर जिला प्रधान गुरिंदर कौर, सुरेंद्र सिंह, बृज पाल, ध्यान सिंह, अशोक कुमार, परमजीत कौर, वीरेंदर कुमार, शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति जिला प्रधान यशवंत राणा आदि मौजूद रहे।