केंद्रीय जल शक्ति और सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने भारतीय जनता पार्टी के 41 वे स्थापना दिवस पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी
सच की ध्वनि(ब्यूरो) यमुनानगर, 6 अप्रैल( )-केंद्रीय जल शक्ति और सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने कोरोना महामारी को मात देने के उपरांत दिल्ली स्थित अपने निवास पर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के 41 वे स्थापना दिवस पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी । मंत्री कटारिया ने कहा की आज भाजपा के 18 करोड़ सदस्य, 300 से अधिक लोकसभा सदस्य, 95 राज्यसभा सदस्य, 1307 विधायक व 11 मुख्यमंत्री हैं। भाजपा इन 40 वर्षों में 2 सीट से 303 सीटों का सफर समय-समय पर प्राप्त कुशल नेतृत्व व कर्मठ कार्यकर्ताओं की मेहनत व लगन से प्राप्त किया है।
मंत्री कटारिया ने कहा की कोरोना महामारी की दूसरी लहर में भी प्रधानमंत्री फ्रंट पर आकर देश का नेतृत्व कर रहे हैं प्रधानमंत्री जी के अदम्य साहस, सोची-समझी रणनीति व तुरंत निर्णय लेने की क्षमता के परिणाम स्वरूप पिछले 1 वर्ष में कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री जी ने न केवल टुकड़ों में 5 बजट दिए बल्कि 1 वर्ष के 365 दिनों में 110 मीटिंग करके राष्ट्र के समक्ष विभिन्न चुनौतियों को लेकर 110 मीटिंग करने का नया उदाहरण प्रस्तुत किया है। आज उनके कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी अपना 41 वां स्थापना दिवस मना रही है, प्रधानमंत्री ने इस कोरोना महामारी के वक्त में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को सीधा आदेश दिया था कि जनता के ऊपर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगाना चाहिए। इस वर्ष हमने न रिफॉम्र्स का रास्ता छोड़ा, बल्कि आत्मनिर्भर बनने का रास्ता अपनाया, हमने स्वास्थ्य क्षेत्र में, कृषि क्षेत्र में, ह्यूमन कैपिटल के क्षेत्र में, रिसर्च एंड डेवलपमेंट के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन किए हैं। देश ने एक नहीं दो साइक्लोन व भूकंप के अनेक झटकों का भी सामना किया है। प्रधानमंत्री ने थोड़े साधनों के साथ किस प्रकार बड़ी चुनौतियों का सामना किया है, वह इतिहास में आने वाली पीढिय़ों को प्रेरणा देगा।
केन्द्रीय मंत्री रत्नलाल कटारिया ने कहा अब तक देश में 7.5 करोड़ कोरोना के टीके लगाए गए हैं जबकि 6.7 करोड़ टीके ब्रिटेन, उत्तरी व दक्षिणी अमेरिका समेत 84 देशों को दिए गए हैं, प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में कोरोना काल की आपदा को हमने अवसर में बदला, प्रयोगशालाओ की संख्या 1 से बढ़कर 2441 की और पीपीई किट,एन-95 मास्क व् वेंटिलेटर में हम आत्मनिर्भर बने अपनी जरूरत पूरी करने के बाद हम इनका निर्यात करने लगे जो कि आत्मनिर्भर भारत का परिचायक है।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण का मतलब यह कतई नहीं है कि कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों की अनदेखी की जाए, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए 5 उपाय संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए टेस्टिंग (जाँच), संपर्कों का पता लगाना (ट्रेसिंग), उपचार करना (ट्रीटमेंट), कोविड-19 बचाव संबंधी सावधानियां और टीकाकरण का बेहद गंभीरता व प्रतिबद्धता के साथ उपयोग करना होगा।