यमुनानगर

12 लाख 50 हजार जीती हरियाणा ,करनाल की बेटी केबीसी में

12,50,000 जीती ये बिटिया

हरियाणा की बेटी मुस्कान संधू को केबीसी की हॉट सीट पर देखकर बहुत खुशी हुई। ये बेटी करनाल के नजदीक एक गांव से है। मुस्कान के पापा ने 20 साल से एक ही सपना देखा था कि एक दिन वो केबीसी में जाएंगे,वो तो नही जा पाए लेकिन उनकी बेटी के द्वारा उनका सपना पूरा हुआ और आज अपनी बेटी के कारण वो भी शो में पहुंच गए। यह इस बात का प्रमाण है कि जो सपने देखे जाते है वो एक जरूर पूरे होते है।

हार्दिक बधाई

Twitter
13:51