साहित्य के क्षेत्र मे प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत काव्य पाठ और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन
साहित्य के क्षेत्र मे प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत काव्य पाठ और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन
गुरु नानक खालसा कॉलेज के महिला प्रकोष्ठ के द्वारा साहित्य के क्षेत्र मे प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत काव्य पाठ और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । यह जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ (मेजर) हरिन्दर सिंह कंग ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 , आत्म निर्भर भारत , उद्यमिता विकास और महिलाएं, डिजिटल इंडिया तथा आजादी का अमृत महोत्सव जैसे ज्वलंत मुद्दों पर आयोजित इन प्रतियोगिता ओं मे काॅलेज के सभी विभागों के विद्यार्थियों ने बढ चढ कर भाग लिया ।परिणामों की जानकारी देते हुए महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ मीनू कपूर ने बताया कि काव्य पाठ प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान एम काॅम अंतिम वर्ष की छात्रा हरप्रीत कौर,द्वितीय एम ए पंजाबी प्रथम वर्ष की पल्लवी और तृतीय स्थान बी काॅम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी चमकौर सिंह ने हासिल किया । डाॅ कपूर ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम बी काॅम अंतिम वर्ष की छात्रा भव्या,द्वितीय एम काॅम अंतिम वर्ष की छात्रा साक्षी अदलखा तथा तृतीय स्थान बी काॅम अंतिम वर्ष की छात्रा महक ने प्राप्त किया । निर्णायक मंडल मे डाॅ प्रतिमा शर्मा,डाॅ एन पी सिंह और डाॅ कैथरीन मसीह शामिल थे । प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार रणदीप सिंह जौहर ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई तथा शुभकामनाएं दिया है । मंच का शानदार संचालन प्रो निशी व रविन्दर कौर ने किया । इस अवसर पर डाॅ कमलप्रीत कौर,डाॅ संजय अरोड़ा प्रो संतोष कुर्रा,डाॅ इंदिरा कपूर,डाॅ अमृता प्रीतम,प्रो गुरुविन्दर कौर, डाॅ हरि किरण कौर व डाॅ बलजीत सिंह उपस्थित थे ।कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ पायल लांबा, प्रो श्वेता सचदेवा और प्रो रमनजोत कौर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।