जिला उपायुक्त न गांवों को स्वच्छ और ओडीएफ प्लस बनाने के दिए दिशा निर्देश
जिला उपायुक्त न गांवों को स्वच्छ और ओडीएफ प्लस बनाने के दिए दिशा निर्देश
यमुनानगर,12 अगस्त(सच की ध्वनि)- जिला उपायुक्त मुकुल कुमार के मार्गदर्शन में अतिरिक्त उपायुक्त रंजीत कौर के कुशल नेतृत्व में जिला यमुनानगर की ग्राम पंचायतो में स्वच्छता टीम सदस्यों, सरपंचो, ग्राम सचिव और स्वच्छताग्रही को सोशल डिस्टेन्स की पालना करते हुए स्वच्छता अभियान पूरे जोर शोर चलाने बारे एंव गांव को ओडीएफ प्लस बनाने का आह्वान किया व लोगों को स्वच्छता का शुभ संदेश दिया।
अतिरिक्त उपायुक्त रंजीत कौर ने सभी सरपंचों, ग्राम सचिवों, बीडीपीओ, स्वच्छता टीम स्वच्छताग्रही व स्वच्छता प्रेमियों से आह्वान किया कि जिस प्रकार आपने इस जिले को ओडीएफ किया था अब ओडीएफ प्लस करना है ताकि जिला यमुनानगर देश भर में अव्वल रहे। इस अभियान के सिड्यूल अनुसार आज गांव संधाली व राव में सरपंच प्रतिनिधि सुभाष काम्बोज, ब्लॉक समिति सदस्य जगमोहन लम्बा, समाजसेवी वरयाम सिंह प्रधान हरियाणा एंटी करप्शन सोसाइटी व बलिंद्र कटारिया जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा पौधा रोपण किया गया।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण बलिंद्र कटारिया ने ग्रामीणों को पौधा रोपण से होने वाले लाभों के बारे में बताया कि आज हमें जागरूक होने की जरूरत है, आज वातारण के लिए सभी मिलजुलकर प्रयास करें, जिससे वातावरण शुद्ध हो सके। इस मौके पर पोलीथीन की पन्नियों एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक को खाली कट्टों में एकत्रित किया गया। इस बारे में उपस्थित लोगों को प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले नुकसान बारे विस्तार से बताया। सभी ग्रामीणों ने अभियान में भाग लिया व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत गंदगी मुक्त भारत अभियान 15 अगस्त तक ग्राम पंचायतों में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें। उन्होंने बताया कि बताया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए गांव को पूर्णतया गंदगी मुक्त करना है। मौके लेखा अधिकारी करनैल सिंह, भूपेन्द्र सिंह, खंड समन्वयक मुकेश देवी, बेबी पुनिया, राजेश, मनीष, गुरजोत सिंह, जोगिंदर सिंह कम्बोज व सोहन लाल सहित ग्राम सचिव सहित स्वच्छता से जुड़े लोगों ने भाग लिया।