कोरोना के तीन नए केस आए सामने
कोरोना के तीन नए केस आए सामने
यमुनानगर,12 अगस्त(सच की ध्वनि)-उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि अब तक जिले में कुल 623 मरीज कोरोना पोजिटीव पाये गये हैं, जिनमें से 62 यमुनानगर के बाहर अन्य स्थानों के हैं। आज एक मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उसे डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया। अब तक जिले में 362 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि 12 अगस्त 2020 को 3 नए कोरोना के केस आए हैं जिनमें 66 वर्षीय पुरूष सेक्टर-17 हुड्डा जगाधरी से, 67 वर्षीय पुरूष ओरियन स्ट्रीट जगाधरी से व 30 वर्षीय पुरूष जो कि साउदीअरब से 07 अगस्त 2020 को आया है और रादौर में कोरेन्टाईन था। सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने बताया कि जिला यमुनानगर में 105 पोजिटीव मरीजों को घर पर ही (होम आईसोलेट) किया गया है। अब जिला यमुनानगर में कोरोना के 252 सक्रिय मरीज हैं और यमुनानगर के 10 एक्टीव केस दूसरे जिले व राज्यों के हस्पतालों में दाखिल हैं। उन्होंने बताया कि 12 अगस्त 2020 को शाम 04 बजे तक यमुनानगर की कोविड-19 टेस्टींग टीम द्वारा 200 सेम्पल लिए गए हैं और सेम्पल लेने की प्रकिया अभी जारी है। अभी तक कुल 24,633 सैम्पल ले लिए गए हैं, जिनमें से 22,424 सैम्पलों कि रिपोर्ट नैगेटीव आयी है तथा 1,623 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। कोविड कन्ट्रोल रूम स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर के हेल्पलाईन नम्बर 98176-64700, 98178-20600, 98178-89600 हैं।