यमुनानगर

नेहा जट्टान ने स्मार्ट फोन देकर की यशोदा की मदद

-गरीबी के चलते यशोदा नहीं खरीद पा रही थी स्मार्ट फोन, पढ़ाई में लग गई थी रोक

यमुनानगर, 09 सितम्बर(सच की ध्वनि)- यशोदा शहर के एक सरकारी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ती है। पढ़ाई में अच्छी होने के बावजूद वह अपने परिवार की गरीबी के चलते लाॅकडाउन में एक भी दिन अपनी कक्षा नहीं लगा पाई। शहर में बच्चों की शिक्षा के लिए काम कर रही खुशी उन्नति एनजीओ और नेहा जट्टान को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने यशोदा की मदद की और उसे स्मार्ट फोन लेकर दिया। जिसे पाकर योशदा की खुशी का ठिकाना ना रहा, और उसने अपनी पढ़ाई की शुरूआत की। नेहा जट्टान ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते अबकी बार नए सत्र की सभी स्कूलों और काॅलेजों में आॅनलाइन कक्षाएं शुरू हुई है। ना सिर्फ सरकारी स्कूलों बल्कि प्राइवेट स्कूलों और काॅलेज में पढ़ रहे अधिकत्तर गरीब परिवारों के बच्चों के पास भी स्मार्ट फोन ना होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ राहा है। सरकार को ऐसे बच्चों की मदद के लिए उचित कदम उठाने चाहिए। हम भी कितने बच्चों को स्मार्ट फोन लेकर दे सकते हैं।

 

Twitter
19:39