शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन लगातार 87वें दिन भी रहा जारी
यमुनानगर, 09 सितम्बर(सच की ध्वनि)- शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर जिला यमुनानगर के अध्यापकों द्वारा अपना क्रमिक अनशन एवं विरोध प्रदर्शन लगातार 87वें दिन भी जारी रखा गया। आज के अनशन की शुरुआत संयोजक सयुंक्त शिक्षक संघर्ष समिति राम स्वरूप शर्मा द्वारा चार अध्यापकों परनीश कुमार, राजीव कुमार, रमेश कुमार व सतप्रकाश पोसवाल को माला पहनाकर बिठाते हुए की गई। आज एचईएमएसए संगठन ने राज्य प्रधान शर्मिला हुड्डा की अध्यक्षता में धरना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित निर्दोष पीटीआई का समर्थन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। शर्मिला हुड्डा ने सरकार के राक्षसी व्यवहार की कड़ी आलोचना करते हुए खरी खोटी सुनाई और सरकार से निर्दोष बर्खास्त अध्यापकों की सेवाएं पुनः बहाल करने की मांग की। इस अवसर पर हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ जिला प्रधान कृष्ण लाल, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ नेता प्रीतम सिंह, राजेश कुमार, कमलजीत, बलजीत सिंह, सर्व कर्मचारी संघ जिला सचिव राजपाल सांगवान, परमजीत कौर, सुनीता रानी, हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति जिला प्रधान यशवंत राणा व अन्य मौजूद रहे।