जिला स्तरीय महिला एवं पुरूष वर्ग की खो खो टीम के चयन
जिला स्तरीय महिला एवं पुरूष वर्ग की खो खो टीम के चयन
जिला स्तरीय महिला एवं पुरूष वर्ग की खो खो टीम के चयन के लिए एक चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया जिसमें यमुना नगर जिले के सभी स्कूल और कॉलेजों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।चयन प्रकिया में चयनित हुए खिलाड़ी 43वीं हरियाणा राज्य स्तरीय खो खो चैम्पियनशिप मनाना गाँव जिला पानीपत में भाग लेंगे जो की 23और 24मार्च को आयोजित की जाएगी। चयन प्रक्रिया के सफल आयोजन में खो खो टीम के लिए चुने गए खिलाड़ियों को बधाई देते हुए डॉ रंजीत सिंह,सेक्रेटरी जिला खो खो संघ , ने कहा कि राज्य स्तरीय चैम्पिगयनशिप में सभी अपना बेहतर प्रदर्शन दे जिस से आप अपने जिले का नाम रोशन कर सके और खिलाड़ियों के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर किया जा सके ।यदि खिलाड़ी मेहनत करते हैं तो सफल जरूर होते हैं। इस मौके पर उन्होंने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और चैम्पियनशिप के लिए जिन खिलाड़ियों का चयन नही हुआ है वे निराशा न होकर मेहनत करते रहे साथ ही प्रयास करना न छोड़े और जितना ज्यादा हो सके सभी खिलाड़ी उतना ज्यादा खेल के महत्व बढ़ावा दे ताकि मौजूदा हालातों में बदलाव लाया जा सके ताकि जो आज का युवा अपने लक्ष्य से भटका हुआ है वह सही राह पर चल सके। इस मौके पर मौजूद रहे खालसा कॉलेज के डॉ बोधराज, डॉ संजय विज, प्रो शिव कुमार, प्रो, अरुण, प्रो धीरज, प्रो अमृतपाल, प्रो मनमोहन , राहुल और गौरव मौजूद रहे।
गुरु नानक खालसा कॉलेज के प्रांगण में आयोजित चयन प्रक्रिया में चयन हुए सभी खिलाडियों को कॉलेज कमेटी के अध्यक्ष सरदार रणदीप सिंह जौहर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।