यमुनानगर

थाना छछरौली पुलिस टीम ने गांव इस्माइलपुर में आम लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया:

– 19.03.2024
थाना छछरौली पुलिस टीम ने गांव इस्माइलपुर में आम लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया:
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला के थाना छछरौली पुलिस की टीम ने मंगलवार को गांव इस्माइलपुर में आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर इस्माइलपुर गांव के सरपंच अनिल कुमार, पंचायत के सदस्य व अन्य मौजिज व्यक्ति, थाना प्रबंधक रोहताश, एएसआई पवन कुमार, मुख्य सिपाही अवतार तथा अन्य पुलिस कर्मचारी हाजिर रहे। जिन्होंने ने युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि युवाओं को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करते हुए थाना छछरौली प्रभारी रोहताश सिंह ने मंगलवार को गांव इस्माइलपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि जैसे एक मजबूत नाव के डूब जाने का कारण कभी-कभी एक छोटा-सा छेद बन जाता है ठीक उसी प्रकार एक व्यक्ति की सम्पूर्ण अच्छाइयों, उसकी शारीरिक व बौद्धिक क्षमता को खत्म करने कारण नशे की बुरी लत बन जाती है। नशे की बुरी आदत व्यक्ति के सोचने-समझने की क्षमता को खत्म कर देती है। सही व गलत अच्छाई व बुराई में अंतर करने की क्षमता को खत्म करने के साथ ही नशे की आदत व्यक्ति को पतन की ओर ले जाती है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और खेल कूद में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर आपके इलाके में कोई नशा बेचता है तो पुलिस को सूचना दें, सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। आप लोग अपने गांव तथा अन्य गांव को नशा मुक्त बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं। पुलिस टीम ने नशे के चंगुल से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। सभी युवाओं ने पुलिस टीम द्वारा चलाये गये जागरूकता अभियान के लिए उन्हें तहे दिल से धन्यवाद दिया।

Twitter