यमुनानगर

सेवा सप्ताह के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया

यमुनानगर, 15 सितम्बर (सच की ध्वनि)- हर भारत वासी की इच्छा है कि भारत विश्व गुरु बने और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। यह शब्द भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहे। बता दें कि जगाधरी पंजाबी धर्मशाला में भाजयुमो के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा व विधायक घनश्याम दास अरोड़ा मुख्य अतिथि और नगर निगम मेयर मदन चैहान और पूर्व मंत्री कर्ण देव कांबोज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शिविर में 78 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन सौहार्दपूर्ण सप्ताह के तौर पर मना रही है, इस सप्ताह के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ता बूथ स्तर तक सामाजिक कार्य करेंगें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण के समय बहुत ही सराहनीय कार्य किया है, चाहे वह प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने का हो, चाहे जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने का हो।
नगर निगम मेयर मदन चैहान ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। रक्त का कोई भी विकल्प मौजूद नहीं है। रक्त की पूर्ति केवल रक्त के माध्यम से ही हो सकती है। हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री कर्ण देव कांबोज व भाजयुमो जिला अध्यक्ष संदीप गुर्जर ने कहा कि जब देश का युवा अपनी जिम्मेवारी समझ कर कोई भी कार्य करने का बीड़ा उठा लेता है तो उसमें सफल आवश्यक होता है। इस मौके पर विपुल गर्ग, पार्षद प्रवीण शर्मा पिन्नी, भारतभूषण जोयाल, संदीप गुर्जर, पुनीत बिंदल, नितिन कपूर, बांके अरोड़ा, राहुल गढ़ी बंजारा, जगदीश विद्यार्थी, पंकज मंगला, प्रदुमन सिंह, नीरज गुप्ता, शुभम गर्ग, दर्पण गर्ग, सचिन गुर्जर, जंगशेर सिंह, जगदीश बब्बर, दीपक पासवान, अंकुश अकालगढ़, मोहित गेरा, योगेश चैधरी, अंकित गोयल, पंकज चुघ, ललित, कमल थापा व कपिल मनीष गर्ग मौजूद रहे।

 

 

Twitter
02:16