आज ज्योतिबा फूले राजकीय महाविद्यालय, रादौर, यमुनानगर में “एक पेड़ मां के नाम” पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
आज ज्योतिबा फूले राजकीय महाविद्यालय, रादौर, यमुनानगर में “एक पेड़ मां के नाम” पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
यमुनानगर, 16 अगस्त,(सच की ध्वनि, राज कुमार मैहता),यह कार्यक्रम प्रधानाचार्य श्री मति चंचल रानी,डॉ. संजीव गांधी, श्री सतपाल जी के मार्गदशन और नेतृत्व में हुआ इस कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
डॉ. संजीव गांधी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहियें ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके ।हर व्यक्ति तक पहुंचाना है और हर व्यक्ति को इस कार्य में योगदान देना चाहिए।पेड़ों का हमारे जीवन मे,पर्यावरण में विशेष महत्व है।
सरकार इन्ही विषयो को लेकर लगातार जागरूक कर रही है और यह गर्व की बात है कि भारत सरकार द्वारा इन विषयो के माध्यम से युवाओ की चेतना को जगाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया ।
संजीव गांधी ऐसे विशेष प्रोग्राम के लिए विद्यार्थियों को उत्साहित व जागृत किया कि धरती मां हमें इतना सब कुछ देती है तो हमें भी उसके प्रति कृतज्ञता प्रकट करनी चाहिए इस बात को ध्यान में रखते हुए व ऋषि परम्परा पर चलते हुए धरती मां के श्रृंगार के लिए हम इस प्रोग्राम के साथ साथ अपने जन्म दिवस पर एक पौधे का रोपण करेंगे व उसका संरक्षण भी करेंगे और ऐसा करके हम धरती मां के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करेंगें जिससे किसी भी अकारण आने वाली करोना जैसी बिमारी का सामना न करना पड़े और हमारा स्वास्थ्य अच्छा हो एक नये स्वच्छ व श्रेष्ठ समाज का निर्माण हो।