यमुनानगर

डीसी ने डिस्ट्रिक्ट लेवल क्लीयरेंस कमेटी की मीटिंग ली

यमुनानगर, 7 सितम्बर(सच की ध्वनि)- जिला उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त मुकुल कुमार की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट लेवल क्लीयरेंस कमेटी (डीएलसीसी) की बैठक हुई। जिसमें उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, नगर निगम यमुुनानगर-जगाधरी, वन विभाग, डीटीपी, एचएसआईआईडीसी, कार्यकारी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थ्ति रहे। उपायुक्त ने बताया कि मीटिंग में हरियाण सरकार द्वारा एचईपीसी पोर्टल के माध्यम से आॅनलाईन क्लीयरेंस के समयबद्ध निपटान की समीक्षा की गई। उन्होंने समीक्षा के दौरान जिन विभागों कि सीएएफ (कंपोसाइट एप्लीकेशन फार्म) की पेंडेंसी समयवधि से ज्यादा पाई गई उनके संबंधित अधिकारियों को उपायुक्त ने जल्द से जल्द निपटान करने के निर्देश दिए तथा डीएलजीसी पोर्टल पर भी एचएसआईआईडीसी की एक शिकायत लंबित पाई गई। जिसका उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को शिकायत का निपटान करने के निर्देश दिए। इस बैठक में सयुक्त निदेशक जिला उद्योग केन्द्र, दीपक नरवाल, कार्यकारी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग ऋषि सचदेवा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थ्ति रहे।

Twitter