यमुनानगर

हर वर्ष की तरह आज के दिन देश के पूर्व राष्ट्रपति एवम भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस पूरे देश में उन्हें याद किया गया।

यमुनानगर, 5 सितंबर(सच की ध्वनि, रविन्द्र मैहता) हर वर्ष की तरह आज के दिन देश के पूर्व राष्ट्रपति एवम भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस पूरे देश में उन्हें याद किया गया।
इसी कड़ी में जिला शिक्षा उपनिदेशक शिव कुमार ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक के पद समाज में एक प्रतिष्ठित पद है जो देश की भावी पीढ़ी का भविष्य संवारता है। इसकी गरिमा बनाए रखना है एक शिक्षक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हम सभी की सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी भी है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को एक अभिभावक के रूप में अच्छे संस्कार दें और अच्छी शिक्षा दें ताकि यें बच्चे अपना और अपने देश का भविष्य उज्ज्वल बना सकें।
उन्होंने कहा कि सरकार की और से भी यही भरकस प्रयास किए जा रहें हैं की सरकारी स्कूलों में भी वो सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए ताकि वें आज की प्रतिस्पर्धा युग में अपने आप को साबित कर पाएं।
उन्होंने कहा कि सरकार की और से एचआरकेएम के तहत भर्ती किए जा रहें अध्यापकों के माध्यम से स्कूलों में अध्यापकों की कमी को दूर किया जा रहा है। मॉडल संस्कृति और पीएम श्री योजना के तहत स्कूलों को बेहतर कर सीबीएससी के अनुसार विकसित किया जा रहा है।

Twitter