मदर मेरी चेरिटी होम संस्था के द्वारा एक कदम स्वास्थ्य की और लक्ष्य एक हजार मेडिकल कैंप मुहीम के तहत 81 वा आँखों का मुफ्त स्वास्थ्य चेकअप कैंप लगाया
मदर मेरी चेरिटी होम संस्था के द्वारा एक कदम स्वास्थ्य की और लक्ष्य एक हजार मेडिकल कैंप मुहीम के तहत 81 वा आँखों का मुफ्त स्वास्थ्य चेकअप कैंप संस्था की अध्यक्षा ख़ुशी एवं डायरेक्टर विक्रम सिंह व मौलाना अब्दुल जब्बार की अध्यक्षता में मदरसा इस्लामिया अरबीया जिया उल कुरान बुढ़िया जिला यमुनानगर में आयोजित किया गया। कैंप का शुभारम्भ मुख्य अतिथि संस्था के चेयरमेन व सर्जन डॉ अनिल अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि बी एस कल्याण, सुन्दर प्रताप नारंग, रघुबीर काम्बोज के द्वारा रिबन काटकर किया गया। कैंप में आये हुए 255 आँखों के मरीजों का चेकअप डॉ अजय गुलाटी नेत्र रोग विशेषज्ञ अम्बाला सिटी की टीम द्वारा किया गया और जरूरतमंद मरीजों को दवाईया भी मुफ्त दी गई। मौलाना अब्दुल जब्बार के द्वारा आये हुए चेकअप टीम के सदस्यों और अन्य मेहमानों को शाल देकर सम्मानित किया और कहा की संस्था के द्वारा समाज सेवा के कार्य किये जाना और एक हजार कैंप का लक्ष्य रखना इनका समाज सेवा की दूर दृष्टि को दर्शाता है। कैंप में मो आदिल, कारी वासिम, बुद्धू ठेकेदार, प्रीतम सिंह, अमन, टी आर गुलाटी, अब्दुल बासित आदि उपस्थित थे।