यमुनानगर

रोडवेज बस का दरवाजा खुलकर गिरने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

यमुनानगर, 6 सितंबर(सच की ध्वनि, रविन्द्र मैहता) रोडवेज बस का दरवाजा खुलकर गिरने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया। परिजन के बयान के आधार पर रोडवेज के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू की। मृतक की पहचान शकील (52) निवासी गांव डारपुर थाना छछरौली के रूप में हुई।
मृतक के भाई कामिल ने बताया कि 30 अगस्त को शकील रोडवेज बस से जा रहा था। गांव शेरपुर के पास बस का दरवाजा खुलने से चलती बस से वह बाहर गिरकर घायल हो गया। जिसकी कल रात मृत्यु हो गई। वह मजदूरी करता था और विवाहित था। परिवार ने आर्थिक सहायता की मांग की।
छछरौली थाना के जांच अधिकारी वेद प्रकाश ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोटमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया। पुलिस ने रोडवेज चालक, परिचालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू की।

Twitter