रविवार को जय सिटी कॉलोनी में जय सिटी प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया
रविवार को जय सिटी कॉलोनी में जय सिटी प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें under 16 के बच्चों का मैच कराया गया जिसमें लक्ष्य गुर्जर और शौर्य वालियां के बीच मैच खेला गया जिसमें पहले खेलते हुए सूर्य वालिया की टीम के द्वारा₹10 120 रन का लक्ष्य लक्ष्य गुर्जर को दिया गया जिसमें लक्ष्य गुर्जर की टीम ने 10 ओवर में 110 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इसके बाद सीनियर टीम का मैच का आयोजन किया गया जिसमें मांगेराम की टीम के द्वारा पहले खेलते हुए 120 रन का लक्ष्य दिया गया जिसमें रोको बाबा की टीम के द्वारा11ovear 121 रन बनाकर यह मैच जीत लिया इसके बाद खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर जय सिटी कमेटी के अध्यक्ष रवीश गुर्जर प्रधान मांगेराम पूर्व प्रधान राजेश कौशल सतीश अरोड़ा नरेश स्वामी व कार्यक्रम के आयोजन veenr Bharati वह सभी जय सिटी निवासी उपस्थित रहे