जॉब सुरक्षा ना मिलने के कारण दमकल कर्मचारी 9-10 जनवरी को करेंगे भूख हड़ताल-गुलशन भारद्वाज
जॉब सुरक्षा ना मिलने के कारण दमकल कर्मचारी 9-10 जनवरी को करेंगे भूख हड़ताल-गुलशन भारद्वाज
यमुनानगर-5 जनवरी। नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा शाखा हरियाणा अग्निश्मन विभाग कर्मचारी यूनियन जिला कार्यकारिणी की बैठक दमकल केंद्र इंडस्ट्री एरिया में सम्पन्न हुई। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान गुलशन भारद्वाज ने की व संचालन कोषाध्यक्ष विजेंदर सिंह ने की। बैठक में दमकल कर्मचारियों की राज्य व लोकल स्तर की माँगो व समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई। बैठक को संबोधित कर रहे जिला प्रधान गुलशन भारद्वाज ने कर्मचारियों को बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले मौजूदा माननीय मुख्यमंत्री श्री नायाब सिंह सैनी द्वारा प्रदेश में सभी सरकारी विभागों में कई वर्षों से सेवाएं दे रहे कच्चे कर्मचारियों की नौकरी को 58 साल तक जॉब सुरक्षा देने की घोषणा की गई थी। प्रदेश के दमकल विभाग में अपनी जान को जोखिम में डालकर कई वर्षो से कार्य कर रहे पे-रोल व कौशल के दमकल कर्मचारी इस इंतजार में बैठे हैं कि सरकार द्वारा उन्हें जॉब सिक्योरिटी का पत्र कब जारी करेगी उन्होंने बताया कि सूत्रों के हवाले से हमें ये पता चला है कि अग्निश्मन विभाग पंचकूला के निदेशालय द्वारा कच्चे दमकल कर्मचारियों को जॉब सुरक्षा देने के लिए मुख्य सचिव हरियाणा सरकार को पत्र के माध्यम से मार्गदर्शन मांगा गया है जिससे ये जाहिर होता है कि कच्चे दमकल कर्मचारियों की जॉब सुरक्षा को ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश की जा रही है उन्होंने बताया कि जब माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 5 साल से लगे कच्चे कर्मचारियों को जॉब सुरक्षा देने के आदेश जारी कर दिए गए है और उसके बाद मुख्य सचिव द्वारा सभी विभागों को आदेश जारी करने के साथ साथ विधानसभा में बिल पास कर दिया गया है बावजूद उसके कर्मचारियों की जॉब सुरक्षा में किंतु परन्तु किया जा रहा है और अधिकारियों द्वारा इस कार्य में अड़ंगा डाला जा रहा है इसके अलावा दमकल कर्मचारियों ने सरकार की इस घोषणा को याद करवाने के लिए बीते 24 दिसम्बर को रादौर में राज्य कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा के सपुत्र श्री नेपाल सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया था लेकिन अभी तक भी कर्मचारियों की कोई सुनवाई नही की गई जिस कारण से कर्मचारियों में भारी मायूसी छाई हुई हैं और कर्मचारियों में भारी रोष व गुस्सा भी पनप रहा है उन्होंने बताया कि सरकार की इस वायदाखिलाफी के विरोध में नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर 9-10 जनवरी को निगम कार्यालय पर निगम कर्मचारियों के साथ दमकल कर्मचारी क्रमिक अनशन पर बैठकर अपना गुस्सा जाहिर करेंगे। इस मौके पर विनोद कुमार,सुभाष सैनी,सुखबीर,गुरिंदर सिंह,वीरेंद्र वालिया,अमित,विक्रम,शुभम,भोपेश व मनीष आदि उपस्थित रहें।