यमुनानगर

जिले के सभी परिवारों के पहचान पत्र बनाए जाने को लेकर एडीसी ने अधिकारियों की मीटिंग ली

यमुनानगर, 30 अक्तूबर(सच की ध्वनि): अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर ने अपने कार्यालय में जिले के सभी परिवारों के पहचान पत्र बनवाने के लिये जिले के अधिकारियों की मीटिंग ली।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिये जिले के सभी सरकारी एवं मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में ये किंग की जायेगी ताकि परिवार पहचान पत्र का कार्य सूचारू रूप से किया जा सके। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र बनाने के काम को सूचारू रूप से सम्पन्न करने के लिये जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी, बीडीपीओ व सचिव नगर पालिका को आवश्यक दिशा र्निदेश दिये। उन्होंने सभी को निर्देश दिये कि वह अपने-अपने क्षेत्र में परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिये सरपंचों, पंचों , नगर पार्षदों, ग्राम सचिवों, पटवारियों, अगंनवाडी वर्करों व डिपो होल्डरों की सहायता से लोगों को परिवार पहचान पत्र बनाने के लिये जागरूक करें।
अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर ने बताया कि जिले में परिवार पहचान पत्र बनवाने का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाये। उन्होंने बताया कि जिले में जहां-जहां पर कम्प्यूटर आपरेटर की जरूरत है। वहां पर जिला सूचना अधिकारी, जिला योजना अधिकारी व जिला प्रबन्धक (सी0एस0सी) के अधिकारियों से सम्पर्क करके परिवार पहचान पत्र का कार्य निर्धारित समय में सम्पन्न करवायें। उन्होंने निर्देश दिए कि विश्व व्यापी महामारी कोविड-19 से बचाव के लिये सरकार के द्वारा जो आदेश जारी किये है उनकी पालना करें।
इस अवसर पर बीडीपीओज जोगेश, दिनेश, बलराम गुप्ता, कवरभान, उप जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार, जिला योजना अधिकारी सचिन पुरूर्थी, एआईपीआरओ मनोज पाण्डेय, सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी विरेन्द्र आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
Twitter
05:08