यमुनानगर

माई सिटी फ्रॉम माई कैमरा के अंतर्गत यमुनानगर शहर की संस्कृति से तेलांगना के विद्यार्थियों को करवाया परिचित

-गुरू नानक गल्र्स कॉलेज में एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

यमुनानगर, 31 अक्तूबरः संतपुरा स्थित गुरू नानक गल्र्स कॉलेज में एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब की ओर से इबीएसबी डे पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत कॉलेज की छात्राओं ने अपने यमुनानगर शहर की सुंदर विडियो के माध्यम से तेलांगना शहर के विद्यार्थियों को अपने शहर की संस्कृति से परिचित करवाया। कार्यक्रम आयोजक विभा अवस्थी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत कॉलेज की छात्राओं द्वारा माई सिटी फ्रॉम माई कैमरा के अंतर्गत यमुनानगर शहर की कुछ सुंदर झलकियों को विडियो के माध्यम से तेलांगना के विद्यार्थियों के सामने प्रस्तुत किया गया। ताकि वहां के विद्यार्थी यमुनानगर शहर की संस्कृति से परिचित हो सके। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ आरती सिंह, प्रभजोत कौर, डॉ प्रभजोत कौर, डॉ गीतू खन्ना, डॉ लक्ष्मी गुप्ता, हिना, रसमीत, खुशी व कामना का विशेष सहयोग रहा। कॉलेज की कार्यकारी प्रिंसिपल पूनम के आहलुवालिया ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी स्टाफ सदस्य और छात्राओं को बधाई दी। कॉलेज निदेशक डॉ वरिन्द्र गांधी ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत सभी प्राध्यापकों को ही नहीं छात्राओं को भी दूसरे राज्यों की संस्कृतियों से रूबरू होने का मौका मिल रहा है। आज के कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने बहुत ही सुंदर विडियो के माध्यम तेलांगना के विद्यार्थियों के समक्ष अपने यमुनानगर शहर की सुंदर प्रस्तुतियां पेश की है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब के सभी सदस्यों को बधाई दी।

Twitter
23:49