यमुनानगर

स्मैक सहित युवक काबू

स्मैक सहित युवक काबू

यमुनानगर, 16 अगस्त (सच की ध्वनि)- पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार जिला में नशा तस्करों की धरपकड़ लगातार जारी है। इसी कड़ी में एंटी नारकोटिक् सेल की टीम ने स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि जम्मू कॉलोनी के पास एक युवक नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है। सब इंस्पेक्टर अनिल, एएसआई ऋषि पाल, पंकज, अमरजीत, राजेंद्र, एएसआई जसबीर सिंह हैप्पी की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट गन्ना केन से एडीओ विवेक कुमार को बुलाया गया। उनके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 4 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उसमें जिसकी पहचान तीर्थ नगर टपरिया निवासी अमन के नाम से हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना गांधीनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Twitter
06:18