यमुनानगर

आशावर्करों की हड़ताल लगातार 17वें दिन भी रही जारी, विभिन्न संगठनों ने मौके पर पहुंच दिया समर्थन

 

यमुनानगर, 25 अगस्त (सच की ध्वनि)- आशा वर्करों की आज 17वें दिन की लगातार चल रही हड़ताल को सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित नगरपालिका, अग्निशमन, पब्लिक हेल्थ, पीटीआई शिक्षक संघर्ष समिति, बिजली अध्यापक संघ आदि के कर्मचारियों ने समर्थन दिया। एसकेएस के सभी कर्मचारियों ने आज अनाजमंडी के सामने इकठ्ठे होकर जलूस की शक्ल में सरकार की तानाशाही के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अनाजमंडी में बैठी आशावर्कर सम्बंधित (सीटू) के धरने को समर्थन देने के लिए पहुंचे उसके बाद सभी आशावर्करांे ने सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन दिया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आशा वर्कर जिला प्रधान नीरू बाला और संचालन जिला सचिव गुरविंदर कौर द्वारा किया गया। नगरपालिका महासचिव मांगेराम तिगरा, सीटू जिला कोषाध्यक्ष राम कुमार काम्बोज, रिटायर्ड कर्मचारी संघ नेता विनोद त्यागी, महिपाल चमरोड़ी ने धरने पर बैठी आशा वर्करों को सम्बोधित करते हुए बताया कि सरकार द्वारा आशावर्करांे के साथ भेदभाव की नीति अपनाकर इन्हें आंदोलन के लिए मजबूर किया जा रहा है। लंबे समय से हड़ताल पर बैठी आशावर्करों के साथ सरकार बातचीत करने को तैयार नहीं है। संघ के नेताओं ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते बिना किसी सुरक्षा किट के अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा की बावजूद इसके इनको मान सम्मान देने की बजाए इनकी समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है और विभाग द्वारा इनके ऊपर एस्मा लगाने की भी धमकियां दी जा रही है। जिस कारण से आज हरियाणा की तमाम आशा वर्कर गुस्से में है जिला प्रधान महिपाल सोडे और जिला सचिव राजपाल सांगवान और प्रवेश परोचा ने बताया कि आशावर्करांे की मुख्य मांगे इस प्रकार है-आशा वर्कर और एनएचएम के कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने जोखिम भत्ते और प्रोत्साहन राशि को वापिस देना न्यूनतम वेतनमान देना, जीवन सुरक्षा उपकरण देना, 50 लाख रुपए रिस्क बीमा कवर देना आदि। इस मौके पर अग्निशमन सेवा से गुलशन भारद्वाज, रिंकू कुमार, विजेंदर दहिया, नगरपालिका से शाखा प्रधान विक्की पारचा, मुकेश, जनकराज पपला, पब्लिक हेल्थ से प्रेम शर्मा, सुरेंद्र, बिजली विभाग से सतीश, एसकेएस से सतीश राणा व तमाम आशावर्कर विशेष रूप से मौजूद रहे।

Twitter