ट्रांसफार्मर उपकरण चोरी के दो चोर गिरफ्तार
यमुनानगर, 2 अगस्त (सच की ध्वनि)-पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि जिला की अपराध शाखा-2 ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह आरोपी रात के समय ट्रांसफार्मरों से उपकरण चोरी करते थे। आरोपियों ने ट्रांसफॉर्मर के उपकरण चोरी की चार वारदातों का खुलासा किया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अपराध शाखा-2 के इंचार्ज उप निरीक्षक मैहरूफ अली ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की दो आरोपी ट्रांसफार्मर से उपकरण चोरी करके उन्हें बेचने के लिए उत्तर प्रदेश जा रहे हैं। इस सूचना पर एक टीम का गठन किया गया। इस टीम में उप निरीक्षक धर्मपाल एएसआई रामकुमार, एएसआई गुरमीत सिंह, मुख्य सिपाही राजू राणा व गोविंद शामिल थे। इस टीम ने गढ़ी रोड हमीदा हेड पर नाकाबंदी शुरू कर दी कुछ देर बाद दो युवक आते दिखाई दिए जिन को रोककर पूछताछ की तो पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम वसीम उर्फ राजू पुत्र जहीर वासी पुराना हमीदा थाना शहर यमुनानगर व जीशान पुत्र इनाम वासी गुमथला राव थाना जठलाना बताया। आरोपियों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से चोरी शुदा ट्रांसफार्मरों के उपकरण बरामद हुए। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने जिला यमुनानगर की चार ट्रांसफार्मर उपकरण चोरी की वारदातों का खुलासा किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जो अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा।
