यमुनानगर

जिले में कोरोना के 9 नए केस आए सामने

यमुनानगर, 2 अगस्त ( सच की ध्वनि)- ज़िला उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि कोविड-19 के चलते जिलें में अब तक कुल 387 मरीज कोरोना पोजिटीव पाये गये हैं, जिनमें से 54 यमुनानगर के बाहर अन्य स्थानों के हैं। उन्होंने बताया कि 1 अगस्त, 2020 की रात को 2 नये कोरोना के केस आये हैं, जिनमें 29 वर्षीय पुरूष, 32 वर्षीय पुरूष पुरानी सब्जी मण्डी यमुनानगर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि 2 अगस्त, 2020 को 7 नए कोरोना के मरीज आए हैं। जिनमें 54 वर्षीय पुरूष बिलासपुर रोड नजदीक सबरवाल हस्पताल जगाधरी से, 54 वर्षीय पुरूष प्रोफेसर कॉलोनी यमुनानगर से, 30 वर्षीय पुरूष, 30 वर्षीय महिला, 63 वर्षीय पुरूष, 65 वर्षीय महिला गांव कनीपला साढ़ौरा के रहने वाले हैं जोकि पोजिटीव मरीज के कोन्टेक्ट हैं, 38 वर्षीय पुरूष रामदासिया कॉलोनी साढ़ौरा का रहने वाला है जो कि पोजिटीव मरीज का कोन्टेक्ट है। सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि अब तक जिले में 212 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब जिला यमुनानगर में कोरोना के 157 सक्रिय मरीज हैं और यमुनानगर के 13 एक्टीव केस दूसरे जिले व राज्यों के हस्पतालों में दाखिल हैं। उन्होंने बताया कि 2 अगस्त 2020 को शाम 04:00 बजे तक यमुनानगर की कोविड-19 टेस्टींग टीम द्वारा 300 सेम्पल लिए गए हैं और सेम्पल लेने की प्रकिया अभी जारी है। अभी तक कुल 19427 सैम्पल ले लिए गए हैं, जिनमें से 18207 सैम्पलों कि रिपोर्ट नेगेटीव आयी है तथा 865 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। कोविड कन्ट्रोल रूम स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर के हेल्पलाईन नम्बर 9817664700, 9817820600, 9817889600 है।

Twitter