देसी पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार
यमुनानगर, 25 अगस्त (सच की ध्वनि)- सीआईए टू पुलिस टीम ने एक युवक को देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार सीआईए टू पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक मंडेबर रोड स्थित शिव मंदिर के नजदीक संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां पहुंचकर संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे युवक को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से देसी पिस्तौल व एक जिंदा राउंड बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान ज्योति कॉलोनी बिलासपुर निवासी विक्की उर्फ लाला के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।