यमुनानगर

बाइक सवार युवक ने महिला से पर्स झपटा

यमुनानगर, 25 अगस्त (सच की ध्वनि)- यूको बैंक जगाधरी के नजदीक बाइक सवार युवक ने महिला का पर्स झपट लिया। पर्स में एक हजार रुपये, मोबाइल तथा जरूरी दस्तावेज थे।पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार गांधी नगर कॉलोनी जगाधरी निवासी ममता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सुबह 10 बजे किसी काम से जा रही थी। रास्ते में यूको बैंक के नजदीक बाइक पर सवार होकर एक युवक आया। जब तक वह कुछ समझ पाती आरोपित युवक ने उसे धक्का देकर उसके हाथ से पर्स छीन लिया और मौके से फरार हो गया। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आरोपित बाइक सवार युवक का पीछा कर उसे पकड़ने का प्रयास किया। मगर आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गया। उसने बताया कि पर्स में एक हजार रुपये, मोबाइल, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड तथा अन्य जरूरी दस्तावेज थे। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
Twitter