हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन लगातार 50वें दिन रहा जारी
-नौकरी से बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने धरना प्रदर्शन कर मनाया राखी का त्योहार
यमुनानगर-
हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर जिला यमुनानगर के अध्यापकों द्वारा अपना क्रमिक अनशन एवं विरोध प्रदर्शन कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव सम्बंधित हिदायतों को ध्यान में रखते हुए लगातार पचासवें दिन भी जारी रखा गया। आज के अनशन की शुरुआत शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान यशवंत राणा की अध्यक्षता में चार अध्यापकों करनैल सिंह,
सृष्टि राज, राज
कुमार और राजेश शर्मा को माला पहनाकर बिठाते हुए की गई। सयुंक्त शिक्षक संघर्ष समिति के संयोजक रामस्वरूप शर्मा ने मंच के माध्यम से सरकार को चेताया कि सरकार सरकार नौकरी से निकाले गए इन पीटीआई अध्यापकों के परिवारों की दयनीय स्थिति के बारे में मानवीय
दृष्टि से देखे और इन अध्यापकों की सेवाएं पुनः बहाल
करें। आज जहां प्रदेश भर में राखी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया वहीं सभी बर्खास्त पीटीआई
अध्यापकों ने राखी अपने-अपने जिले में धरना स्थल पर प्रदर्शन कर व सरकार के खिलाफ नारे बाजी करके मनाई। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान कुलवंत सिंह सरकार से इन
अध्यापकों की सेवाएं पुनः बहाल करने की मांग की।

