यमुनानगर

कुकिंग और पोस्टर में कशिश तो सेल्फी विद कीचन गार्डन प्रतियोगिता में प्रियांशी वर्मा ने मारी बाजी

-जीएनजी गल्र्स कॉलेज में ऑनलाइन मनाया गया राष्ट्रीय पोषाण माह

यमुनानगर, 29 सितंबर(सच की ध्वनि) – संतपुरा स्थित गुरू नानक गल्र्स कॉलेज में होम साईंस एसोसिएशन की ओर से ऑनलाइन नेशनल न्यूट्रीशियन मंथ सेलिब्रेट किया गया। डॉ प्रभजोत कौर ने बताया कि इस उपलक्ष्य में कॉलेज में कई ऑनलाइन गतिविधियां करवाई गई। जिसमें बीएससी होम साईंस, बीएससी फैशन डिजाइनिंग, बीएससी सीएनडी और एमएससी होम साईंस की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि माह भर चले इस कार्यक्रम में कुकिंग प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और सेल्फी विद कीचन गार्डन प्रतियोगिता प्रमुख रही। जिनके परिणाम ऑनलाइन घोषित किए गए। निर्णायक मंडल की भूमिका हरजीत कौर, डॉ निरूपमा सैनी, डॉ वंदना सिंह, संदीप रीन और गीता द्वारा निभाई गई।कॉलेज की कार्यकारी प्रिंसिपल पूनम कौर आहलूवालिया ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार हर वर्ष कॉलेज में राष्ट्रीय पोषाण माह का आयोजन किया जाता है। इस बार कॉविड-19 के चलते छात्राओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए यह कार्यक्रम ऑनलाइन मनाया गया। उन्होंने छात्राओं को जीवन में पोषक आहार का महत्व बताया और अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज निदेशक डॉ. वीरेन्द्र गांधी ने कार्यक्रम की सफलता पर होम साईंस एसोसिएशन के सभी सदस्यों और सभी विजेता छात्राओं को बधाई दी।

ये रहे परिणाम:-
कुकिंग प्रतियोगिता में बीएससी होम साईंस (द्वितीय) की कशिश विग ने प्रथम, बीएससी होम साईंस (तृतीय) की मनवीन कौर ने द्वितीय, बीएससी सीएनडी (द्वितीय) की मानसी सैनी ने तृतीय, बीएससी होम साईंस (द्वितीय) की अल्का और बीए होम साईंस (द्वितीय) की करनप्रीत कौर ने सांत्वना पुरस्कार जीता। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीएससी होम साईंस (द्वितीय) की कशिश विग और एमएससी फूड एंड न्यूट्रीशन (फाइनल) की वैशाली ने प्रथम, बीएससी होम साईंस (द्वितीय) की प्रियांशी और बीएससी सीएनडी (द्वितीय) की विशाखा ने द्वितीय, बीएससी होम साईंस (तृतीय) की नीरज देवी और गुरप्रीत कौर ने तृतीय, बीए होम साईंस (तृतीय) की नेहा कांबोज और बीएससी होम साईंस (तृतीय) की शीतल मोर्या ने सांत्वना पुरस्कार जीता। सेल्फी विद कीचन गार्डन प्रतियोगिता में बीएससी होम साईंस (द्वितीय) की प्रियांशी वर्मा प्रथम, एमएससी फूड एंड न्यूट्रीशन (फाइनल) की मानसी द्वितीय, बीएससी होम साईंस (द्वितीय) की वर्षा तृतीय और बीए होम साईंस (तृतीय) की नेहा कांबोज ने सांत्वना पुरस्कार जीता।
Twitter
02:45