सांस सांस से प्रभु के पावन नाम-राम नाम का सिमरन करो: अग्रवाल
-श्री राम नाम सेवा सदन में हुआ सप्ताहिक अमृतवाणी सत्संग
यमुनानगर, 27 सितंबर (सच की ध्वनि): स्वामी सत्यानंद महाराज, प्रेम महाराज व संत नरकेवल बेदी महाराज के आशीर्वाद से स्थानीय श्री राम नाम सेवा सदन में सप्ताहिक अमृतवाणी सत्संग का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर सीमित संख्या में उपस्थित व पूरे भारतवर्ष से ऑनलाइन जुड़े हुए सैंकड़ों साधकों को संबोधित करते हुए सदन के सेवादार डॉ रोमेश अग्रवाल ने कहा कि स्वामी सत्यानंद महाराज की वाणी है कि ‘हे प्यारे तू सदा हर सांस सांस से, प्रभु के पतित पावन नाम, राम नाम का सिमरन किया कर जो भी कोई इस प्रकार राम नाम में निमगन रहता है, ऐसे जन के प्रभु श्री राम सदा अंग संग रहते हैं व ऐसे जन की हर हाल में सहायता करते हैं, रक्षा करते हैं व उसका मार्गदर्शन करके उसे बड़ी सहजता से भवसागर से पार लगा देते हैं ।
“सांस सांस से सिमर सुजान ,
राम राम प्रभु राम महान ।
राम नाम हो सदा सहायक ,
राम नाम सर्व सुखदायक। ”
डॉ अग्रवाल ने कहा कि 2 अक्टूबर को प्रेम महाराज के 100वें प्रकट दिवस व श्री राम नाम सेवा सदन के पहले स्थापना दिवस के निमित्त, श्री राम नाम सेवा सदन, 478 आर एल, नजदीक साहनी अस्पताल, यमुनानगर में , प्रातः 7:00 से 9:00 तक सामूहिक राम जाप व ध्यान की सभा होगी और दोपहर 2:00 बजे से साय 5:00 बजे तक श्री सुंदरकांड जी का पाठ होगा।
इससे पूर्व ओम प्रकाश व कपिल कश्यप ने अमृतवाणी का पाठ करवाया व राम भजन गाकर गाकर सभी को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर नरेंद्र कपूर, सुनील गोयल, जसविंदर अग्रवाल, सुशील अलबादी तथा अंजू अग्रवाल इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित रहे।