रोटरी क्लब के सदस्यों ने संत शीतल गिरी विद्या मंदिर स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की फीस के लिए एक लाख रुपये का चैक दिया
यमुनानगर, 4 सितम्बर(सच की ध्वनि)- संत शीतल गिरी विद्या मंदिर स्कूल 1995 से गरीब व मध्यमवर्गीय छात्रों को शिक्षा उपलब्ध करवा रहा है। यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले अधिकतम छात्र निम्न वर्ग से ही है व कुल 900 छात्र यहां शिक्षा ग्रहण करते है। स्कूल का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शुरू से ही 90 प्रतिशत से अधिक रहा है व स्कूल बेहतर शिक्षा उपब्ध करवाने में उन्नति के पथ पर अग्रसर है। आज रोटरी क्लब यमूनानगर द्वारा स्कूली छात्रों की फीस में मदद करते हुए एक लाख रुपये का चेक मन्दिर प्रबन्धन को सौंपा व छात्रों को छात्रवृति प्रदान करने का भी आश्वासन दिया गया। स्कूल की मुख्य अध्यापिका ने कहा कि हम रोटरी क्लब के आभारी है, जिन्होंने समय-समय पर स्कूल को सहायता प्रदान की है। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा स्कूल में पीने के पानी व शौचालय की व्यवस्था भी करवाई गई है।