यमुनानगर

जिला यमुनानगर के 30 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन मुक्त

यमुनानगर, 4 सितम्बर(सच की ध्वनि)- उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते घोषित कंटेनमेंट जोन के आखिरी मरीज के अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज होने के 14 दिन बाद ही संबंधित क्षेत्र एवं काॅलोनी से कंटेनमेंट जोन हटाया जाता है। यह शर्त पूरी करने वाले जिला के 30 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन मुक्त घोषित किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि नगर निगम के वार्ड न. 16 कृष्णा नगर, 261 राजा राम गली यमुनानगर, प्रोफेसर काॅलोनी 474-बी यमुनानगर, 902 गोपाल नगर हनुमान गेट जगाधरी, 223 शंाति काॅॅलोनी निकट चिट्टा मंदिर, 70 थापर काॅलोनी यमुनानगर, 68 रणजीत गार्डन ससोली रोड यमुनानगर, पुराना हमीदा यमुनानगर, जगाधरी खण्ड के गांव मुस्मिबल, रादौर खंड के गांव घिलौर, औरंगाबाद, बिलासपुर खंड के गांव चंदाखेड़ी, 76 विश्वकर्मा मोहल्ला यमुनानगर, ठसका खादर, 209 बंसत विहार, सी-7, 119 गांधी धाम जगाधरी, 561 सेक्टर-17 हुड्डा जगाधरी, 7-बी अंसल टाऊन जगाधरी, 796 रंजन गली निकट शर्मा टैंट हाऊस जगाधरी, 31 बैंक काॅलोनी, प्रतापनगर खंड के गांव दसौरा, आनंद काॅलोनी, गांव मण्डेबर जामपुर, 3-जे पुलिस लाईन जगाधरी, 3ई पुलिस लाईन, जगाधरी खण्ड के गांव कैल, पॉलटैक्निक कॉलेज दामला, बिलासपुर खण्ड के गांव चंगनोली व गांव ढाकवाला, 958 शांति काॅलोनी निकट चिट्टा मंदिर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। इन क्षेत्रों के नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के आखिरी पोजिटिव केसों को अस्पतालों से डिस्चार्ज होने के बाद से अब तक इन क्षेत्रों में कोई भी नया कोरोना केस नहीं पाया गया है। अतः इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से हटा दिया गया हैै और इनके साथ लगते क्षेत्रांे को बफर जोन से भी हटाया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त क्षेत्रों को कंटेनमेंट व बफर जोन से हटाने की कार्यवाही भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की निर्धारित हिदायतों व नियमों के अनुसार की गई है।

Twitter
21:27