अवैध देसी कट्टे व दो जिंदा कारतूस सहित युवक काबू
यमुनानगर, 8 अक्तूबर(सच की ध्वनि): पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए आज एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
प्रवक्ता ने बताया कि सेल के इंचार्ज उप निरीक्षक रमेश राणा को गुप्त सूचना मिली की कि दिलजान उर्फ दिल्लू पुत्र आलिम वासी हाफिजपुर थाना प्रताप नगर जो अक्सर अपने पास देसी कट्टा रखता है। जो आज भी देसी कट्टा लेकर शादीपुर ड्रेन के साथ कच्चा रास्ता पर घूम रहा है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।इस सूचना पर उप निरीक्षक अनिल कुमार, मुख्य सिपाही लाभ सिंह, सिपाही रविंदर सिंह, सिपाही कमलजीत की टीम गठित की। जो टीम ने शादीपुर ट्रेन पर पहुंचकर एक शख्स को काबू किया। जिसने पूछताछ पर अपना नाम दिलजान उर्फ दिल्लू बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध देसी कट्टे व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हुए। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना सदर यमुनानगर में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। आरोपी को पेश अदालत किया, न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा।