दो शातिर चोर गिरफ्तार- पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह
सच की ध्वनि(ब्यूरो)यमुनानगर, 14 अप्रैल( )- पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने सभी थाना प्रबंधक, इंचार्ज चौकी व अपराध यूनिट्स को अपराध व अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हुए हैं। इन्हें निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए एंटी व्हीकल थेफ़्ट सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
सैल के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि दो युवक त्रिवेणी चौक रादौर में चोरी की फिराक में घूम रहे हैं। इस सूचना पर एक टीम का गठन किया गया। जिसमें उप निरीक्षक अनिल कुमार, मुख्य सिपाही लाभ सिंह, रणधीर सिंह वा कमल शामिल थे। टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को काबू किया। पूछताछ पर जिन्होंने अपना नाम आशु पुत्र बलविंदर उर्फ बिंदा वा यमनदीप उर्फ बिन्नी पुत्र चंद्रपाल वासियान डेरा लाडवा थाना लाडवा बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने त्रिवेणी चौक रादौर से निर्माणाधीन शोरूम से शटरिंग की लोहे की 15 प्लेटें चोरी करनी कबूल की। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा।
इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि आरोपी आशु पहले भी बाइक चोरी के मामले में जेल में गया था। जो कुछ समय पहले ही जमानत पर बाहर आया था। आरोपी नशे के लिए यह चोरी करते थे।