नगर निगम कार्यालय में तीसरे लोन मेले का हुआ आयोजन, आयुक्त ने स्ट्रीट वेंडर समस्याएं किया समाधान
सच की ध्वनि(ब्यूरो) यमुनानगर, 13 मार्च( ) – प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के तहत शनिवार को नगर निगम कार्यालय के सभागार में स्ट्रीट वेंडरों (रेहड़ी-फड़ी पथ विक्रेताओं) के लिए तीसरे लोन मेले का आयोजन किया गया। लोन मेले में काफी संख्या में स्ट्रीट वेंडरों ने भाग लिया। नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह (आईएएस), कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार भार्गव, नगर परियोजना अधिकारी विपिन गुप्ता, अग्रणी जिला प्रबंधक रणधीर सिंह व एनयूएलएम के वित्तीय विशेषज्ञ रमेश कुमार ने स्ट्रीट वेंडरों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना की विस्तार से जानकारी दी और उन्हें लोन लेने में आ रही दिक्कतों का मौके पर निदान किया। मेले में 12 बैंकों के प्रतिनिधि पहुंचे। जिन्होंने दस्तावेजों की जांच कर बिना सिक्योरिटी लिए 30 स्ट्रीट वेंडरों के लोन सेंशन किए। जबकि 58 आवेदकों के लोन संबंधित दस्तावेज पूरे कर उनकी सूची तैयार की। जिन्हें जल्द लोन उपलब्ध करवाया जाएगा। डिजिटल लेनदेन के लिए 20 स्ट्रीट वेंडरों को क्यूआर कोड कार्ड दिए गए।
निगमायुक्त धर्मवीर सिंह ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को बिना सिक्योरिटी दस हजार रुपये का लोन दिया जा रहा है। स्ट्रीट वेंडर को दस किस्तों में यह राशि वापस करनी है। योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को दिए गए लोन पर लगने वाला सात प्रतिशत ब्याज केंद्र सरकार और दो प्रतिशत ब्याज राज्य सरकार देती है। स्ट्रीट वेंडरों को केवल मूल राशि ही जमा करवानी है। जो स्ट्रीट वेंडर लोन की सभी किस्त निर्धारित समय पर चुका देता है, उसे भविष्य में बड़ा लोन भी दिया जाएगा। कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार भार्गव ने कहा कि यह योजना भारत सरकार की बहुत महत्वकांक्षी योजना है। सरकार का उद्देश्य इस योजना के माध्यम से स्ट्रीट वेंडर्स को लोन उपलब्ध करवाकर उनकी मदद करना है। नगर परियोजना अधिकारी विपिन गुप्ता ने कहा कि योजना के तहत दस हजार रुपये तक का सिक्योरिटी फ्री लोन, नियमित भुगतान पर सात प्रतिशत ब्याज सब्सिडी, लेनदेन पर साल में 12 सौ रुपये तक कैशबैक व समय से भुगतान पर अगली बार बड़ा लोन देने की सुविधाएं हैं। अग्रणी जिला प्रबंधक रणधीर सिंह ने कहा कि जो स्ट्रीट वेंडर लोन मेले में लोन नहीं करवा पाए, वे बैंक आकर पांच मिनट में लोन करवा सकते हैं।