यमुनानगर

चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

­

यमुनानगर, 11 अक्तूबर(सच की ध्वनि): पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए आज एंटी व्हीकल सेल की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी बब्बू उर्फ गब्बर पुत्र सिकंदर वाशी डेहा बस्ती रादौर जुलाई माह में जेल से बाहर आया तो उसने अपने दोस्त विक्रम उर्फ विक्का पुत्र शिव कुमार दोस्त के साथ मिलकर बाइक चोरी की। उसके बाद फैक्टरी में चोरी की, फिर एक ही रात में दो ट्रांसफार्मर से उपकरण चोरी किये। अब दोनों आरोपी एंटी व्हीकल थैफ्ट सैल के हत्थे चढ़ गए। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

एंटी व्हीकल थैफ्ट सैल के इंचार्ज रमेशा राणा ने बताया कि टीम को उनकी टीम को सूचना मिली थी कि चोरी की बाइक को बेचने के लिए दो आरोपी कलानौर से होते हुए उत्तर प्रदेश जाएंगे। गुप्त सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अनिल, मोहकम सिंह, एएसआई प्रदीप, रविंद्र, कमल व मुकेश की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद दो युवक चोरी की बाइक पर आते दिखाई दिए। टीम ने उन्हें रोक कर पूछताछ की तो उनके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ में जिनकी पहचान रादौर के डेहा बस्ती निवासी बब्बू उर्फ बब्बर व  विक्रम और विक्का के नाम से हुई। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपियों से जांच के दौरान जो बाइक बरामद हुई है, वह बाइक उन्होंने 28 सितंबर को रायपुर से चोरी की थी और इसी को बेचने के लिए वह घूम रहे थे। यह मामला सदर यमुनानगर थाने में दर्ज है। 

ये वारदातें सुलझी –

इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि आरोपियों ने 25 जुलाई को कमालपुर क्षेत्र में रात के समय दो ट्रांसफॉर्मर बिजली के खंभे से नीचे गिरा कर उनसे कलपुर्जे व कॉपर कवायल चोरी की थी। इसके अलावा उन्होंने 28 सितंबर को पांसरा के नजदीक एक प्लाईवुड की फैक्ट्री से बैटरी स्क्रैप व अन्य सामान चोरी किया था। आरोपियों से 5 मोबाइल भी बरामद हुए हैं जिनको पुलिस ने बरामद कर जांच शुरू कर दी कि यह मोबाइल उन्हें कहां से चोरी किए थे।

जेल से बाहर आते ही शुरु कर कर दी चोरी करनी-

इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि आरोपी बब्बू 8 जुलाई को जेल से बाहर आया और अपने दोस्त विक्रम के साथ मिलकर चोरी करना शुरू कर दी। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी चोरी के मामले दर्ज है, जो कोर्ट में विचाराधीन है।

Twitter
17:05