स्पेशल सफाई अभियान चलाकर नगर निगम ने शहर को किया चकाचक
–स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शहर के कई इलाकों ने चलाया गया स्पेशल सफाई अभियान
यमुनानगर, 13 अक्तूबर(सच की ध्वनि)- शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों में स्पेशल सफाई अभियान चलाया गया। यमुनानगर में सीएसआई अनिल नैन के नेतृत्व में सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद, एसआई बिट्टू, एसआई कृष्ण, एसआई सचिन, एएसआई सुमित की टीम ने औद्योगिक क्षेत्र, वर्कशॉप रोड, फर्कपुर, मॉडल टाउन व शहर के अन्य इलाकों में विशेष सफाई की गई। वहीं, जगाधरी में सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज व सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रदीप दहिया के नेतृत्व में सफाई कर्मियों ने मिल्ट्री ग्राउंड, सब्जी व फ्रूट मंडी समेत कई इलाकों की गहनता से सफाई की। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने उगी झाड़ियों व कांग्रेस घास को भी जड़ से उखाड़ सफाई की। साथ ही उन्होंने शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
सीएसआई अनिल नैन ने बताया कि नगर निगम महापौर मदन चौहान व आयुक्त के आदेशानुसार शहर को साफ व स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसके तहत हर रोज अलग अलग तरीकों से शहर को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य किए जा रहे है। मंगलवार को ट्विनसिटी में स्पेशल सफाई अभियान चलाया गया। कई स्थानों से लंबे समय से जमी गंदगी को साफ किया गया। रिहायशी क्षेत्रों, पार्कों व मिल्ट्री ग्राउंड में उगी झाड़ियों व कांग्रेस घास को काटा गया। नैन ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 14 अक्टूबर को कम्युनिटी टॉयलेट व पब्लिक टॉयलेट की सफाई होगी। 15 अक्टूबर को कोरोना महामारी के समय उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। 16 अक्टूबर को आरडब्ल्यूए व होटल मालकान जो सौ फीसद प्लास्टिक मुक्त व कूड़े का निस्तारण अपने स्तर पर करते हैं, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। 17 अक्टूबर को निगम क्षेत्र को पूर्ण प्लास्टिक मुक्त, कूड़ा निस्तारण व घरेलू बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण करने के लिए वीडियो, ऑडियो जिंगल, फ्लेक्स बोर्ड लगाकर आमजन को जागरुक किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि वे खुले में कूड़ा न फेंके। सूखा व गीला कूड़ा डालने के लिए अलग अलग डस्टबिन का इस्तेमाल करें। वहीं बायोमेडिकल वेस्ट के लिए अलग डस्टबिन का इस्तेमाल करें।