सट्टा खाई वाली करते युवक गिरफ्तार, 3600 रुपए किए बरामद
यमुनानगर, 2 नवम्बर(सच की ध्वनि)- पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला पुलिस को जुआ व सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए दिनांक 01.11.2020 को अपराध शाखा-1 के मुख्य सिपाही आजाद सिंह ने गुप्त सूचना पर नजदीक सरकारी स्कूल झंडा चैक जगाधरी थाना शहर जगाधरी से एक व्यक्ति को सट्टा खाईवाली करते रँगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सतीश कुमार पुत्र विजय कुमार वासी अशोक विहार के रूप में हुई। आरोपी से कुल 3600 रुपए बरामद किए गए। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना शहर जगाधरी में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही अमल में लाई गई है।