यमुनानगर

नरेन्द्र मोदी सरकार मई व जून माह में लगभग 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन उपलब्ध करवाने के लिए लगभग 26000 हजार करोड़ रूपये खर्च करेंगी यह शब्द केंद्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने कहे ।

यमुनानगर, 24 अप्रैल (सच की ध्वनि – ब्यूरो )- अम्बाला लोकसभा से सासंद व केन्द्रीय राज्य  मंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत वर्ष कोरोना महामारी की स्थिति में देश की अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए रिकॉर्ड 27 लाख करोड़ रुपये के 5 मिनी आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी, जिसका लाभ देश के समस्त लघु, सूक्षम व मध्यम व्यापारी वर्ग, किसान, गरीब व दिहाड़ी-मजदूर वर्ग को हुआ।
श्री कटारिया ने कहा सरकार ने इस बात का भी ध्यान रखा कि किसी गरीब को भूखा ना रहना पड़े, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से 8 महीने तक 80 करोड लोगों को 5 किलो गेहूं, 5 किलो चावल और 1 किलो दाल निशुल्क देने का प्रावधान किया, यही नहीं कोरोना की इस दूसरी लहर में भी गरीबों को भुखमरी से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने इस वर्ष मई और जून में 2 महीने के लिए 80 करोड़ गरीब लोगों को 5 किलो गेहूं, और 5 किलो चावल मुफ्त उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया है, जिसमें सरकार 26000 करोड रुपए खर्च करने वाली है।
उन्होंने कहा गत वर्ष सरकार ने रेहडी-पटरी वालों और ठेला लगाने वाले भाई बहनों के लिए विशेष स्वनिधि योजना शुरू की, इसके साथ ही करीब 36000 करोड रुपए गरीब महिलाओं के जनधन खाते में सीधे ट्रांसफर भी किए।  गत वर्ष महामारी के कारण शहरों से वापस आए गरीब मजदूर प्रवासियों को उनके ही गांव में काम देने के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान भी चलाया गया जिसके माध्यम से 50 करोड़ मानव दिवस के बराबर रोजगार पैदा हुआ।
रतनलाल  कटारिया ने कहा साल 2014 में देश में सिर्फ 387 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन आज देश में 562 मेडिकल कॉलेज हैं, बीते 6 वर्षों में सरकार ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 22 नए एम्स को भी मंजूरी दी है, दुर्घटना की स्थिति में गरीब परिवार को दर-दर न भटकना पड़े इसके लिए 21 करोड़ से अधिक गरीबों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के साथ जोड़ा गया, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत देश में 1.5 करोड़ गरीबों को 5 लाख रुपये  तक का मुफ्त इलाज मिला है, इससे इन गरीबों के 30 हजार करोड रुपये से ज्यादा खर्च होने से बचे हैं।  यह सब आंकड़े दर्शाते हैं कि मोदी सरकार किस प्रकार से पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सब सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।
केन्द्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री कटारिया ने कहा गांधी परिवार,  कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित सरकार के मुख्यमंत्रियों के माध्यम से कोरोना महामारी व वैक्सीनेशन को लेकर गलत बयान-बाजी करवा रहे हैं । विपक्षी दल कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करना चाहते हैं। अरविंद केजरीवाल ने जिस प्रकार तुच्छ राजनीति व घटिया मानसिकता के कारण प्रधानमंत्री जी की मीटिंग का लाइव प्रसारण किया, यह दर्शाता है की विपक्षी दलों की कोरोना महामारी पर काबू पानी में दिलचस्पी कम है, बल्कि मोदी को बदनाम करने में ज्यादा है।
मंत्री कटारिया ने कोरोना वारियर्स का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने गतवर्ष और तात्कालिक समय में भी सरकार के दिशा-निर्देशों पर जन सेवा के काम में अपनी जान की परवाह किये बिना, अपनी जिम्मेदारी के निर्वहान में लगे हुये हैं।
Twitter
17:06