छोटी कन्या के हाथों सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाया
यमुनानगर, 2 नवम्बर(सच की ध्वनि)- वर्कशॉप मंडल अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने वार्ड नंबर 19 के तारा पुरी में एक छोटी सी कन्या के हाथों से सड़क का शुभारंभ करवाया। मंडल अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने कहा कि लड़कियां आज देश में आगे बढ़ रही हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है। उन्होंने कहा कि बेटियों को सदैव आगे बढ़ना चाहिए। हमारा कर्तव्य है कि हम भी बेटियों को आगे बढ़ाने में उनका सहयोग करें। इस मौके पर प्रदेश सह प्रवक्ता भारत भूषण जूयाल, वार्ड नंबर 19 के पार्षद उषा रानी के पार्षद पति शिवराम, मंडल महामंत्री संदीप धीमान, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजू सपरा, मंडल सचिव संजीव शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह लाडी, विजय कुमार मौजूद रहे।