यमुनानगर

एटीएम तोड़ चोरों ने पैसे चुराने का किया असफल प्रयास

-पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ किया केस दर्ज
यमुनानगर, 24 अगस्त (सच की ध्वनि)- छछरौली बस स्टैंड के नजदीक कैनरा बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरों ने पैसे चुराने का असफल प्रयास किया। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार कैनरा बैंक छछरौली के मैनेजर नितीश भंडारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बस स्टैंड के नजदीक बैंक का एक एटीएम लगा हुआ है। चोरों ने रात को एटीएम में घुसकर मशीन तोड़कर चोरी का प्रयास किया। उन्हें जब मशीन टूटने की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे। जांच करने पर एटीएम में पड़ी नकदी सुरक्षित मिली। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Twitter
06:57