यमुनानगर

चारों साहिबजादों के नाम पर पूरे देश में शहीदी सप्ताह मनाया जाए व राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए : अशोक मेहता

चारों साहिबजादों के नाम पर पूरे देश में शहीदी सप्ताह मनाया जाए व राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए : अशोक मेहता
नारायण गढ़,25दिसम्बर (सच की ध्वनि, ब्यूरो) सच की ध्वनि के संवाददाता को कांग्रेस नेता अशोक मेहता ने सिख धर्म के 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी के 4 साहिबजादों के मनाए जा रहे शहीदी सप्ताह पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के नैशनल प्रेसीडेंट एवं पूर्व सूचना आयुक्त अशोक मेहता ने कहा कि 21 से 27 दिसम्बर तक शहीदी सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। यह वही सप्ताह है जब सनातन संस्कृति एवं हिंदू धर्म की रक्षा में गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों का बलिदान हुआ। चार पुत्रों में से 2 युद्ध के मैदान में लड़ते-लड़ते शहीद हुए और 2 को मुगलों ने दीवार में चुन दिया। ऐसे साहिबजादे अजित सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह व फतेह सिंह ने हिंदुओं की रक्षा में हंसते-हंसते अपना बलिदान दिया। मैहता ने कहा कि राष्ट्रीय पंजाबी महासभा की ओर से केंद्र सरकार से मांग करती है कि इन साहिबजादों

के शहीदी सप्ताह को देशभर में राष्ट्रीय अवकाश सप्ताह घोषित किया जाए।

मेहता ने कहा कि देश के इतिहास में सिख गुरुओं के बलिदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता। गुरु गोबिंद सिंह जी केवल सिख समाज के ही गुरु पिता नहीं थे बल्कि वे पूरे देश के राष्ट्रपिता थे।

जिन्होंने देश और हिंदू कौम की खातिर मुगलों से युद्ध किए और अपने पिता सहित अपना सारा वंश कुर्बान कर दिया। वहीं इनके 4 साहिबजादों की याद में इनके गौरवशाली इतिहास को स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए।

उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए यह भी कहा कि देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों और राज्यों की मुख्य सड़कों के नाम इन चारों शहीद साहिबजादों के नाम पर किए जाए।

Twitter