प्रो. अनिल कुमार बने लेफ्टीनेंट
प्रो. अनिल कुमार बने लेफ्टीनेंट
यमुनानगर, 11 अगस्त (सच की ध्वनि)- महाराजा अग्रसैन महाविद्यालय जगाधरी के वाणिज्य विभाग के प्रौफेसर एवं एनसीसी इंचार्ज प्रौ. अनिल कुमार लेफ्टीनेंट पद पर पदोन्नित हुए। इस समारोह का आयोजन 14 बटालियन हरियाणा माडल टाउन में किया गया। इस अवसर पर बटालियन कर्नल ओपी कोशिश, कर्नल सरेश चैधरी, कॉलेज प्राचार्य डॉ. पीके बाजपेयी, मेजर एचएस कंग की अध्यक्षता मेें लेफ्टीनेंट के पद से सम्मानित किया गया। भविष्य में इस पद की गरिमा बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर लेफ्टीनेंट अनिल कुमार ने शपथ ली कि वे हमेशा एनसीसी के माध्यम से केड्ेटस को जागरूक करते हुए समाज सेवा एवं देश की सेवा करवाने का काम करते रहेगें। इस कार्यक्रम में प्रौ़ प्रकाश, प्रौ. गौरव बरेजा, डॉ. विजय चावला, निधि ने लेफ्टीनेंट अनिल को बधाई देते हुए उनका हौंसला बढ़ाया।