मास्क के चालान काटने की जगह सरकार मास्क बांटे
मास्क के चालान काटने की जगह सरकार मास्क बांटे
खाने पीने के समानों की दुकानों का खुलने का समय रात्रि 9 बजे तक किया जाए
-निजी कोचिंग क्लास संस्थान व भजन कीर्तन करने वाले साथियों को काम करने की आज्ञा दी जाए
यमुनानगर, 11 अगस्त (सच की ध्वनि)- उद्योग व्यापार मण्डल का प्रतिनिधि मण्डल समाजसेवी व प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र मित्तल के नेतृत्व मंे जिला उपायुक्त मुकुल कुमार से मिला। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम भी ज्ञापन भी दिया। जिसमें सरकार से मांग की गई कि मास्क के चालान काटने की जगह सरकार मास्क फ्री में बांटे, खाने-पीने की दुकानों का खुलने का समय रात्रि 9 बजे तक किया जाये, निजी कोचिंग क्लास संस्थान व भजन कीर्तन करने वाले साथियों का काम करने की आज्ञा दी जाये। महेन्द्र मित्तल ने बताया कि सरकार से समाज में मास्क बांटने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि लोकडाउन मे सीजनल कार्य करने वाले व्यापारियों को बहुत अधिक आर्थिक हानि हो रही है। त्योहारों का समय भी है। दुकानदार त्योहार के अनुसार सामान भी मंगवा रहे हैं। दुकानों के अन्दर रखा हुआ सीजनल सामान खराब होता जा रहा है। इसलिए खाने पिने के सामानांे की दुकानांे का समय रात्रि 9 बजे तक करने की मांग की गई हैं। उन्हांेने कहा कि लोकडाउन के कारण निजी कोचिंग क्लास संस्थान चला कर पालन पोषण करने वाले निजी अध्यापक व संचालक जन भी संस्थान बन्द होने के कारण बहुत प्रताडित हो रहे है। बेरोजगारी बढ़ गई है। भजन कीर्तन करने वाले लोग भी बहुत विकट परस्थिति से गुजर रहे है। केन्द्र सरकार के द्वारा लोकडाउन में अधिकतर स्थानों पर राहत दी जा रही है। इस मौके पर संजय मित्तल, दीपक कपूर, अभिराज राणा, सागर विनायक, चेतन भिक्षु, नीरज मलहोत्रा, अश्वनी, अमित भाटिया व अन्य उपस्थित रहे।