यमुनानगर

जिला पुलिस द्वारा आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरुक करने के लिए समय-2 पर चलाया जा रहा है साइबर सुरक्षा जागरुकता राहगीरी अभियान

साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 व 155260, साइबर क्राइम पोर्टल https://cybercrime.gov.in और नजदीकी पुलिस थाना में दें सूचना:-

                 पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में बुधवार को जिला पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता के संदर्भ में न्यू हैप्पी स्कूल यमुनानगर में साइबर राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसएचओ थाना साइबर क्राइम निरीक्षक नसीब सिंह,उप निरीक्षक महरूफ अली, एएसआई बलदेव सिंह, स्कूल के सचिव विकास शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. बिंदु शर्मा व स्कूल स्टाफ तथा विद्यार्थियों सहित करीब 250 की संख्या में उपस्थित रहे।

                इस कार्यक्रम में 250 के करीब स्कूल के स्टाफ व छात्राओं,पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया। साइबर राहगिरी कार्यक्रम इस बार न्यू हैप्पी स्कूल यमुनानगर में आयोजित किया गया। साइबर राहगिरी में स्कूल के विद्यार्थियों ने पोस्टर मैकिंग, कविता गायन,नाटक,भाषण व सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि प्रोग्राम किए गए तथा बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। साइबर क्राइम टीम ने व स्कूल के स्टाफ ने स्कूल में साइबर क्राइम के बारे बच्चों को जागरूक किया गया व अन्य अधिकारियों ने साइबर राहगिरी का हिस्सा बनकर स्कूल के विद्यार्थियों व स्टाफ को साइबर अपराध के बारे में जागरूक करने की पहल की। इस अवसर पर साइबर राहगीरी में स्कूल के सचिव विकास शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. बिंदु शर्मा, अध्यापक तथा अन्य अधिकारियों ने साइबर राहगिरी का हिस्सा बनकर स्कूल के स्टाफ को साईबर अपराध के बारे मे जागरुक किया गया।

                पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हाण्डा ने बताया कि साईबर अपराध बढता जा रहा है जिसके लिए साईबर अपराध के बारे आमजन को जागरुक करने के लिए पूरे प्रदेश भर मे साईबर जागरुकता बारे अलग-2 आयोजन किए जा रहे है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साईबर अपराध हैल्पलाईन नम्बर 1930 के बारे मे आमजन तक पहुचांने के लिए ही साइबर राहगिरी का आयोजन किया गया है ताकि 1930 साईबर अपराध हैल्पलाईन नम्बर के बारे मे हर व्यक्ति जागरुक हो सके व साईबर अपराध से बच सके। उन्होंने बताया कि साईबर राहगिरी का मुख्य उद्देशय आमजन को साईबर अपराधो बारे जागरुक करना व उनसे बचने के तरीको बारे जागरुक करना है। अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी हो जाती है तो तुरंत नेशनल साइबर कंप्लेंट पोर्टल नंबर 1930 पर कॉल करें और www.cybercrime.gov.in पर आनलाईन शिकायत दर्ज करवाये जितनी जल्दी हो सके शिकायत दर्ज करवाये। इसके अलावा साईबर अपराध थाना या नजदीक पुलिस स्टेशन में साइबर हेल्प डेस्क पर भी अपनी शिकायत दर्ज की जा सकती है तथा साईबर अपराध के बारे में सहायता ली जा सकती है।

Twitter
06:30