सोमवार और मंगलवार को खुले रहेंगी दुकानें और शाॅपिंग माल, डीसी ने जारी किए दिशा निर्देश
यमुनानगर, 30 अगस्त (सच की ध्वनि)- जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन मुकुल कुमार ने बताया कि कोविड-19 महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक सोमवार व मंगलवार को दुकानें और शॉपिग माल बंद रखने का निर्णय लिया गया था। जिसे तुंरत प्रभाव से वापिस ले लिया गया है। अब सोमवार व मंलगवार को दुकानें और शॉपिग माल खुले रहेंगें। उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा 28 अगस्त को जारी किए गए आदेशों में शहरी क्षेत्रों में सोमवार व मंगलवार को दुकानें और माल बंद करने का निर्णय लिया गया था जिसे तुंरत प्रभाव से वापिस ले लिया गया है क्योंकि भारत सरकार द्वारा अनलॉक-4 के तहत नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और भारत सरकार द्वारा अनलॉक-4 के इन निर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। अब पूरे राज्य के साथ-साथ जिला यमुनानगर की सीमा में भी सोमवार व मंगलवार को बाजार व शॉपिग माल बंद रखने के आदेश वापिस ले लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अनलॉक-4 में सरकार द्वारा विभिन्न गतिविधियों में कुछ छुट प्रदान की गई है। केन्द्र सरकार द्वारा जारी यह निर्देश राज्यों में भी प्रभावी होंगें।