डॉ विजय दहिया को हैल्थकेयर एक्सीलैन्स हॉस्पिटल एडमीनिस्ट्रेशन ऑफ द ईयर 2020 श्रेणी से किया गया पुरस्कृत
यमुनानगर, 16 नवम्बर(सच की ध्वनि): टाईम साईबर मीडिया प्राईवेट लीमिटेड द्वारा विभिन्न स्तरों पर एवार्ड दिये जाते है, जैसे इंटरनेशनल एजूकेशन अवार्डस, इंटरनेशनल हैल्थकेयर अवार्डस, इंटरनेशनल लीडरशिप अवार्डस आदि जिनमें से इंटरनेशनल हैल्थकेयर अवार्डस स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने वाले संस्थानों व व्यक्तियों को दिया जाता है। इस वर्ष भी टाईम साईबर मीडिया प्राईवेट लिमिटेड नई दिल्ली द्वारा 5वें इंटरनेशनल हैल्थकेयर अवार्डस 2020 का आयोजन गत रविवार को किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डा. विजय दहिया को सिविल अस्पताल यमुनानगर में चिकित्सा अधीक्षक के पद पर रहते हुये किये गये कार्यों के लिये हैल्थकेयर एक्सीलैन्स हॉस्पिटल एडमीनिस्ट्रेशन ऑफ द ईयर 2020 श्रेणी का पुरस्कार दिया गया है। इस श्रेणी के पुरस्कार के लिये विश्वभर से 8400 से अधिक नामांकन प्राप्त हुये थे, जिनमें से ज्यूरी द्वारा डॉ विजय दहिया को मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर के चिकित्सा अधीक्षक रहते हुये अस्पताल के लिए सुधार कार्यों के लिये यह पुरस्कार दिया गया। ज्यूरी ने उनके द्वारा किये गये कार्यों का विशेष उल्लेख किया जिनमें न्यू बोर्न केयर यूनिट की स्थापना, सीटी स्कैन रक्त घटक पृथ्ककरण ईकाई हिमोफिलिया और थैलेसीमिया के लिए विशेष वार्ड के निर्माण पहले हर्बल पार्क और पिरामिड ध्यान केन्द्र कतार प्रबंधन के लिए विशेष टोकन प्रणाली का आरम्भ करना, अभिभावकों के लिये बैठने की व्यवस्था व प्रतीक्षा क्षेत्रों के निर्माण के साथ-साथ पीने के पानी की सुविधा प्रदान करना शामिल है। इसके साथ ही उनके कार्यकाल के दौरान यमुनानगर मुख्यमंत्री मुफ्त ईलाज योजना के क्रियान्वयन में सर्वश्रेष्ठ जिला घोषित होने लिंगानुपात में सुधार के लिए हरियाणा के राज्यपाल व स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा द्वारा सम्मानित किये जाने व 2019 में सर्वश्रेष्ठ अस्पताल प्रशासक के लिए सिक्स सिग्मा अवार्डस दिये जाने का उल्लेख भी ज्यूरी द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान देशभर से 9 स्वास्थ्य संस्थानों व 17 चिकित्सकों व चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों को उनकी विशेषताओं के अनुसार पुरस्कार दिये गये जिनमें हरियाणा राज्य से सिविल सर्जन यमुनानगर डॉ दहिया को हैल्थकेयर एक्सीलैन्स हॉस्पिटल एडमीनिस्ट्रेशन 2020 तथा सिरसा से सिटी हैल्थ केयर एंड न्यूरो रिसर्च सेंटर को मोस्ट प्रोमीसिंग हॉस्पिटल 2020 श्रेणी में पुरस्कार दिया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान 9 स्वास्थ्य संस्थानों वासावी वूमेन फीटनैस स्टूडियो, हैदराबाद को प्रोमीसिंग वूमेन फीटनेस सेन्टर ऑफ द ईयर 2020 एचएएमएम हॉस्पिटल आसाम को ट्रस्टीड हैल्थकेयर ब्रेन्ड जनरल हॉस्पिटल ऑफ द ईयर 2020 आकार चाईल्ड डेवलपमेंट एंड लर्निंग सेंटर नई मुम्बई को हैल्थकेयर एक्सीलैन्स स्पीच थैरेपी ऑफ द ईयर 2020 प्रशान्त हॉस्पिटल, विजयवाडा को हैल्थकेयर एक्सीलैन्स, मल्टीस्पेशीयेलिटी हॉस्पिटल ऑफ द ईयर 2020 शारदा विलास कॉलेज ऑफ फारमेसी, मैसूर कर्नाटका को सेन्टर ऑफ एक्सीलैन्स ऑफ द ईयर 2020, सिटी हैल्थ केयर एंड न्यूरो रिसर्च सेंटर सिरसा हरियाणा को मोस्ट प्रोमीसिंग हॉस्पिटल ऑफ द ईयर 2020, स्टे हैप्पी फारमेसी को हैल्थकेयर एक्सीलैन्स फारमासूटीकल रिटेल कम्पनी ऑफ द ईयर 2020, न्यू रूट्स स्कीन एण्ड हेयर ट्रान्सपलान्ट क्लीनिक, पूणे को व वेरनन स्कीन एण्ड हेयर क्लीनिक हैदराबाद को स्कीन एण्ड हेयर क्लीनिक ऑफ द ईयर 2020 श्रेणी में पुरस्कार दिये गये।
इसके साथ ही अपने क्षेत्र में उच्चतम कार्य करने वाले विशेष चिकित्सकों व अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया गया। जिनमें 12 विभिन्न विशेष श्रेणियों में डा. बी नरेन्द्रा रैडी आन्ध्रप्रदेश को जोयन्ट रिप्लेसमैन्ट सर्जरी के लिये, डॉ आलोक झा मधुबनी बिहार को ऑरथोपेडीक सर्जरी के लिये, डॉ सरथ चंद्र मोली वीरावल्ली तिलंगाना को रूमोटाईलोजी के लिये, डा विजय दहिया यमुनानगर हरियाणा को हॉस्पिटल एडमीनिस्ट्रेशन के लिये, रुवा श्रीनिवासा चक्रवर्ती विजयवाडा को हॉस्पिटल मैनेजमेन्ट एण्ड एडमीनिस्ट्रेशन के लिये, डा काशी विश्वनाथ को डेन्टीस्ट्री के लिये, डॉ सुशान्त सेठी ओडीसा को गैस्ट्रोन्ट्रोलोजी के लिये, डॉ काजल प्राग पाटानी को योग के लिये, डा मधुमीता भटाचार्जी चण्डीगढ़ को रिसर्च बोटनी के लिये, डॉ ललीता पाल्ले हैदराबाद को व डॉ अल्का असमीता सिंघल दिल्ली एनसीआर को रेडीयोलोजी के लिये तथा डा अनील कृष्ण तिलंगाना को ईन्ट्रवेन्शनल कार्डियोलोजी के लिये हैल्थकेयर एक्सीलैन्स एवार्ड ऑफ द ईयर 2020 का पुरस्कार प्रदान किया गया।
इनके साथ-साथ डॉ राजाराम नारायण पाटिल महाराष्ट्र को न्यूरो सर्जन ऑफ द ईयर 2020, डॉ जयदीप खरे भोपाल मध्यप्रदेश को एन्ड्योक्रीनोलोजीस्ट ऑफ द ईयर 2020, डॉ चन्द्रशेखर रामामूर्ति को हैल्थकेयर प्रोफेशनल ऑफ द ईयर 2020, मानस रनजन बेहरा ओडीसा को एक्सीलैन्स पब्लिक हैल्थ ईनोवेटीव रिसर्च एण्ड अवेयरनेस ऑफ द ईयर 2020, डा अमित भटाचार्जी को एवार्ड फॉर एक्सीलैन्स स्पोर्टस साईक्लोजी ऑफ द ईयर 2020 श्रेणी के पुरस्कार प्रदान किये गये।